Google भी करेगा अपने 12000 कर्मचारियों की छंटनी, कर लिया है प्लान तैयार
गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर दी है इसकी जानकारी |
वैश्विक मंदी की आशंका के बिच छंटनी करने वाली बड़ी टेक कंपनियों में गूगल का नाम भ इशामिल हो गया है | गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट 12000 कर्मचारियों को निकालेगी | यह संख्या कुल कर्मचारियों की 6% है |
गूगल के सीईओ सुंदर पीछे ने शुक्रवार को कर्म्हारियो को भेजे एक ईमेल में कहा , मेरे पास साझा करने के लिए एक कठिन खबर है | हमने अपने कार्यालय में करीब 12000 कटोती करने का फैसला किया है | कठोर समीक्षा के बाद यह छंटनी की जा रही है |
उन्होंने कहा वह उन फैसलों की जिमेदारी लेते हैं जिनकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है | यह छंटनी वैश्विक स्तर पर आवर पूरी कंपनी में नौकरियों को प्रभावित करेगी |
उन्होंने कहा वह उन फैसलों की जिमेदारी लेते हैं जिनकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है | यह छंटनी वैश्विक स्तर पर आवर पूरी कंपनी में नौकरियों को प्रभावित करेगी |
गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा
दो वर्षो में हमने नाटकीय वृद्धि देखी है उस दौर में हमने नियुक्तियां की थी लेकिन आज हालत कुछ और हैं |
अमेरिका में 60 दिनों का पैसा देगी कंपनी
कंपनी प्रभावित कर्मियों को 60 दिनों वेतन देगी यह पूरण अधिसूचना अवधि में भुगतान करेग | उन्हें अनुबंधों के अनुसार बोनस और स्वास्थ्य लाभ भी दिया जायेगा |
अमेरिका के बाहर
बाहर के कर्मचारियों को अनुबन्हों और स्थानीय निर्देशों के अनुसार पैकेज का लाभ मिलेगे |
Tags
Tech-Updates