Google भी करेगा अपने 12000 कर्मचारियों की छंटनी, कर लिया है प्लान तैयार ..

 Google भी करेगा अपने 12000 कर्मचारियों की छंटनी, कर लिया है प्लान तैयार



गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को ईमेल  भेजकर दी है इसकी जानकारी |

 वैश्विक मंदी की आशंका के बिच छंटनी करने वाली बड़ी टेक कंपनियों में गूगल का नाम भ इशामिल हो गया है | गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट 12000 कर्मचारियों को निकालेगी | यह संख्या कुल कर्मचारियों की 6%  है |
गूगल के सीईओ सुंदर पीछे ने शुक्रवार को कर्म्हारियो को भेजे एक ईमेल में कहा , मेरे पास साझा करने के लिए एक कठिन खबर है | हमने अपने कार्यालय में करीब 12000 कटोती करने का फैसला किया है | कठोर समीक्षा के बाद यह छंटनी की जा रही है |
 उन्होंने कहा वह उन फैसलों की जिमेदारी लेते हैं जिनकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है | यह छंटनी वैश्विक स्तर पर आवर पूरी कंपनी में नौकरियों को प्रभावित करेगी | 

गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा 

दो वर्षो में हमने नाटकीय वृद्धि देखी है  उस दौर में हमने नियुक्तियां की थी लेकिन आज हालत कुछ और हैं |  


अमेरिका में 60 दिनों का पैसा देगी कंपनी 

कंपनी प्रभावित कर्मियों  को 60 दिनों वेतन देगी यह पूरण अधिसूचना अवधि में भुगतान करेग | उन्हें अनुबंधों के अनुसार बोनस और स्वास्थ्य लाभ भी दिया जायेगा | 

अमेरिका के बाहर 
बाहर के कर्मचारियों को अनुबन्हों और स्थानीय निर्देशों के अनुसार पैकेज का लाभ मिलेगे | 

TheCrypticKnowledge

Post a Comment

Previous Post Next Post